बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष आने वाली विपरीत परिस्थितियों से निपटने में मददगार हाईटेक ड्रोम दरअसल जिले में बढ़ते वन अतिक्रमण और उसे रोकने में आने वाली दुश्वारियां के चलते पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार को ऐसे ही किसी अत्याधुनिक ड्रोम की जरूरत महसूस की गई थी और उनकी इस जरूरत को हकीकत में बदलने का काम शेयरिंग एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने पूरा कर दिखाया है जिला एवं पुलिस प्रशासन की मंशा अनुरूप कंपनी ने एक ऐसा आधुनिक ड्रोम तैयार कर मुहैया कराया है जिससे विपरीत परिस्थितियों का सामना आसानी के साथ किया जा सकता है एरोटिक कंपनी के द्वारा निर्मित यह ड्रोम वन अतिक्रमणकारियों सहित उपद्रवियों के बीच पांच किलोमीटर की दूरी से आंसू गैस के गोले दागने की क्षमता रखता है इस ड्रोम से एक वक्त में छह गोले दागे जा सकते हैं वहीं जहां इस ड्रोम का उपयोग गोले दागने में किया जाएगा वही बरसात के मौसम में बाढ़ के बीच फंसे लोगों तक आवश्यक मदद सामग्री पहुंचाने का काम भी यह ड्रोम करेगा 45 मिनट तक उड़ने की क्षमता रखने वाले इस ड्रोम में हाईटेक विजन कैमरे भी लगे हैं जो सभी परिस्थितियों में अपना काम बखूबी अंजाम देने की क्षमता रखते हैं बुधवार को कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा जिला पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर की उपस्थिति में डेमोंसट्रेशन देकर इसकी बारीकियों से अधिकारियों को अवगत कराया गया इस ड्रोम के जिला प्रशासन को मिलने के बाद जिला कलेक्टर भव्य मित्तल और एसपी राहुल कुमार ने कहा कि इससे प्रशासन में कसावट आएगी वन क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों पर नियंत्रण होगा बाढ़ आपदा के साथ ही शहर की फिजा बिगड़ने आदि मामलों पर भी त्वरित नियंत्रण में मददगार साबित होगा।