दरगाह ए हकीमी के द्वारा रेलवे स्टेशन पर उद्यान का किया जा रहा निर्माण

0
106

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विश्व प्रसिद्ध बोहरा समाज की दरगाह ए हकीमी के द्वारा रेलवे स्टेशन पर 9 हजार स्क्वायर फीट से अधिक भूमि पर उद्यान का निर्माण कर रहा है यह निर्माण बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना डॉक्टर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया मुहिम के तहत दरगाह ए हकीमी के प्रबंधक शेख शब्बीर भाई एवं उप प्रबंधक शेख मुस्तफा भाई उज्जैनी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है जो स्टेशन के सौंदर्य में चार चांद लगाएगी यह जानकारी दरगाह ए हकीमि के जनसंपर्क समिति के तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने देते हुए बताया कि धर्मगुरु सैयदना डॉक्टर मुफफदल सैफुद्दीन साहब की मंशा के तहत क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के तहत की जा रही है सोमवार को भुसावल मंडल की डीआरएम इति पांडे ने निर्मित होने वाले इस उद्यान का निरीक्षण कर यहां होने वाले कार्यों की जानकारी लेकर सैयदना डॉक्टर मुफददल हुसैन साहब के इस कार्य की प्रशंसा कर निर्मित हो रहे इस उद्यान में एक पौधा भी रोपा। इस अवसर पर दरगाह हकीमी के प्रबंधक उप प्रबंधक के साथ ही जनसंपर्क समिति के तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ग्राम शाहदरा के पूर्व उपसरपंच मोहम्मद अली मंसूर सेवक शब्बीर भाई मद्रासी स्टेशन प्रबंधक विनीत मेहता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here