व्यकल्पिक व्यवस्था के बिना अतिक्रमण हटाना उचित नही—सैयद एहतेशाम अली

0
92

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर गुमठी हाथ ठेले पर अपना व्यवसाय करने वाले गरीब परिवारों को नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण मान कर उन्हें बाजार से खदेड कर उन्हें नुकसान पहुंचाकर बेरोजगार कर रहा है जब कि उनके लिए बाजार क्षेत्र में हार्कस जोन बनाकर उन्हें व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराना नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है, यह बात समाज सेवी सैयद एहतेशाम अली ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है, इसी मांग को लेकर उनके द्वारा एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को देकर मांग की गई है कि बाजार क्षेत्र में गुमठी और हाथ ठेलो पर अपना व्यापार व्यवसाय करने वाले इन गरीबों ने शासन की विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से अपने व्यापार व्यवसाय को आरंभ कर अपने परिवार का पालन पोषण का जरिया बनाया है, नगर निगम को ऐसे व्यवसायईयों के लिए हार्कस जोन बनाकर इन्हें वहां विस्थापित करने के बजाय उन्हें बाजार से खदेड कर उन्हें बेरोजगार करने का काम कर रहा है जो उचित नही है, एहतेशाम अली ने नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि इस से अतिरिक्त जिन दुकानदारों ने दुकान के सामने शेड और ओटले बनाकर अतिक्र्रमण कर रखा है ऐसे दुकानदारों को चिंहित कर उन्हें अतिक्रमण हटाने का अवसर दे नही हटाने पर कार्यवाही करना न्योचित होगा। ज्ञात हो कि प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहरों को अतिक्रमण मुक्त करने तथा स्वच्छता को लेकर जो रूचि दिखाई है उसी संदर्भ में नगर निगम प्रशासन अर्लट पर है तथा अतिक्रमण मोहिम चलाकर सडक किनारे गुमठी ठेेलों पर व्यापार व्यवसाय करने वालो को निशाना बनाकर उन्हें हटाने की कार्यवाही कर रहा है जिस से लोगों में रोष बढ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here