बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने कर्मचारियों के चुनाव कार्य से वापस लौटने के बाद सफाई को लेकर निगम प्रशासन अलर्ट है शहर के वार्डों में सेक्टर वाइज सफाई अभियान पार्षदों की मांग के अनुसार चलाए जा रहा है इसी कड़ी में शहर के 48 वार्ड में से सेक्टर क्रमांक 6 के राजपुर वार्ड 35 में पार्षद एहफाज मीर उर्फ मुज्जु के द्वारा वार्ड से होकर गुजरने वाले बड़े नाले की सफाई के साथ ही वार्ड की गलियों में दलेल और कीटनाशक का छिड़काव कर विशेष सफाई अभियान चलाया गया इस अभियान में सेक्टर अधिकारी अजय कनाडे वार्ड सुपरवाइजर विजय और सफाई संरक्षको ने इसमें भाग लिया राजपुरा वार्ड के विशेष सफाई अभियान पार्षद एहफाज़ मीर की मांग पर किया गया राजपुरा वार्ड से होकर गुजरने वाले बड़े नाले के खुला होने से जहां इसमें वार्ड के लोगों के द्वारा कचरा डाले जाने की प्रवृत्ति से यहां गंदगी अधिक होकर मच्छरों का प्रकोप बड़ा है वही नाले की बदबू क्षेत्र के लोगों के लिए समस्या बन जाती है इसी को ध्यान में रखकर नाले की विशेष रूप से सफाई की गई वहीं वार्ड पार्षद के द्वारा वार्ड वासियों से आग्रह किया गया कि खुले नाले में कचरा नहीं डालें सफाई कर्मचारी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए पहुंचते हैं उन्हें कचरा दे ताकि वार्ड में गंदगी नहीं हो नगर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए वार्ड में फेकिंग मशीन के द्वारा दवाई के छिड़काव की व्यवस्था भी की गई है ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे।