सावन की अच्छी वर्षा से नदी तालाब लबालब जल स्रोत का बढ़ा जलस्तर

0
68

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सप्ताह भर से हो रही रुक रुक कर कभी तेज तो कभी धीमी गति की वर्षा ने जिले के नदी तालाबों को लबालब कर दिया है जिससे जल स्रोतों का जल स्तर बढ़ने के साथ ही इस वर्षा का खेती किसानी पर भी अच्छा असर होने से खेतों में फसलें लहलहा उठी है किसान अपनी फसलों को अवैध ने में लगा है दरअसल 14 जून के बाद जिले में वर्षा का दौर धीमी रफ्तार से शुरू हुआ जो अब एक माह में पूरी रफ्तार पकड़ जिले की प्यास बुझा चुका है भू अभिलेख विभाग से जो आंकड़े जारी हुए हैं उसमें भी जिले की अब तक की औसत वर्षा को छूने को है बुरहानपुर नेपानगर खकनार तीनों स्थानों पर वर्षा के अलग-अलग आंकड़े दर्ज किए गए हैं जो यह बताते हैं कि अब तक औसत वर्षा हो चुकी है अभी सावन मास की तेज वर्षा बाकी है पिछले 2 दिनों से शहर सहित जिले में भी अच्छी वर्षा हो रही है अच्छी वर्षा के चलते जिले में अनेक स्थानों पर पुल पुलिया ऊपर पानी भर जाने से आवागमन भी बाधित हुआ है लेकर वर्षा के देर आए पुरुष आए कहावत को चरितार्थ करते हुए अच्छी वर्षा से फसलों का अच्छा उत्पादन आने की उम्मीद जताई जा रही है भू अभिलेख विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 19 जुलाई तक के मध्य बुरहानपुर में 421,5 नेपानगर 458,2 खकनार में 623,3 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है जो कुल जिले की 1529,7 मिली मीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि जिले की औसत वर्षा 509,9 मिली मीटर है इसलिए यह कहा जा सकता है कि सावन मास में ही जिले में रिकॉर्ड वर्षा दर्ज होगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here