बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के नेपानगर तहसील के वन क्षेत्रों में वनों की अवैध कटाई का मामला लंबे समय से गूंज रहा है परंतु वन मंत्री की ओर से कोई बयान नहीं आने पर जन चर्चाओं में यह मामला गूंजता रहा लेकिन मंगलवार को अवसर था जब वन मंत्री डॉ विजय शाह बुरहानपुर में चल रही शिव महापुराण कथा को सुनने यहां पहुंचे तो यहां उन्होंने वनों की अवैध कटाई पर अपनी चुप्पी तोड़ी और भारी मन से कुछ इस तरह कहा कि जंगलों को काटने विदेश से लोग नहीं आते हमारे अपने ही वनों का नाश कर रहे हैं लेकिन उन्हें गोली भी तो नहीं मारी जा सकती वनों और आदिवासियों की सुरक्षा दोनों की जिम्मेदारी सरकार की है कुछ लोग जमीन की लालच में यह काम कर रहे हैं इन्हें समझाना सरकार और समाज दोनों का काम है जिस में प्रेस की भूमिका भी खास है दरअसल जिले के नेपानगर वन क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जंगल की कटाई का सिलसिला चल रहा है यहां आदिवासी जमीन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी पट्टों की मांग का निराकरण नहीं होने से वह उग्र है वन मंत्री ने जहां इन आदिवासियों को अपना बताया वही उनकी मांगों पर वह कुछ नहीं बोले और इस पूरे मामले को शब्दों की लच्छेदार चादर में लपेट अपना बचाव करते दिखे।