प्रदूषित होता ताप्ती काजल ताप्ती शुद्धिकरण योजना हुई हवा दूषित हो रहा जल

0
91

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ताप्ती शुद्धीकरण को लेकर नगर निगम के द्वारा करोड़ों की योजना तो बनाई परंतु उसके धरातल पर नहीं उतर पाने के चलते शहर के विभिन्न भागों से नालियों का गंदा पानी नदी में पहुंचकर नदी को दूषित कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत शहर में फिल्टर प्लांट अवश्य बनाए गए शहर को खोदकर ताप्ती शुद्धीकरण योजना में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज की व्यवस्था भी की गई परंतु योजना के ठेकेदार के द्वारा लंबे समय के बाद भी इस कार्य को पूरा नहीं किए जाने से सूर्य पुत्री ताप्ती नदी में अब शहर की नालियों से गंदा पानी उसमें पहुंच रहा है। योजना के तहत फिल्टर प्लांट में गंदे पानी को लेकर उसे शुद्ध करने के बाद ताप्ती में छोड़ा जाना था जिससे कृषि कार्य के लिए उपयोग में लाकर सैकड़ों एकड़ खेती की सिंचाई की जाना थी परंतु वर्षों से चल रही यह योजना के मूर्त रूप नहीं लेने से योजना का महत्व ही समाप्त होकर रह गया है। इस योजना को लेकर राजनीतिक रूप से खूब राजनीति भी की गई लेकिन देखा यह गया है कि इस कार्य में कभी बजट का अभाव तो कभी ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है जिस का कारण है कि ताप्ती शुद्धिकरण की यह योजना अब तक अधर में है तत्कालीन महापौर के द्वारा ताप्ती शुद्धिकरण और जल आवर्धन योजना के लिए केंद्र से करोड़ों की राशि स्वीकृत कराने का दावा किया गया था लेकिन यह हवा हो गया जो अब तक पूरा नहीं हुआ जबकि महापौर अपना कार्यकाल पूरा कर निवर्तमान भी हो गए जिसे 1 वर्ष बीत चुका है लेकिन ताप्ती शुद्धिकरण योजना ने मूल रूप नहीं लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here