बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बाजार की शोभा बढाने वाले शॉपिंग काम्पलेक्स अब आवागवन में बाधा बन सर दर्द बन गए है। नगर निगम के द्वारा इनके र्निमाण की अनुमति नियम प्रावधान के तहत र्निधारित मानचित्र के अनुसार तो दी परंतु इन के मालिको के द्वारा निर्माण में नियम शर्तो का पालन नही कर मनमाने ढंग से निर्माण करवा लिया जो अब आवागवन में बांधा बनकर आम जन का सर दर्द बने हुए है। नगर निगम के द्वारा ऐसे भवनो के निर्माण के समय निगरानी नही रखने से भवन मालिको के द्वारा पार्किंग स्थल के लिए छोडी गई जगह पर भी दुकानो का निर्माण कर लिया गया है, जिस के चलते यहां आने वाले ग्राहक अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनो को मुख्य मार्ग पर खडे कर रहे है जिस से आवागवन बाधित हो कर टे्रफिक जाम की स्थिति बन रही है, जिस का उदाहरण गांधी चौक से पांडूमल चौराह को जाने वाले मार्ग पर देखा जा सकता है। यह मार्ग शहर का सबसे व्यस्थम मार्ग है और इसी मार्ग पर बडे बडे शॉपिंग काम्पलेक्स बने है जिन का निर्माण नियम विरूद्ध किया गया है। शहर की यातायात व्यवस्था को सदुड बनाने के लिए अवश्यक है कि नगर निगम ऐसे भवन मालिको पर कार्यवाही करते हुए भवन के बेस्मेन्ट में बनी दुकानो को अतिक्रमण मान कर उन्हें तोडे तथा पार्किंग की व्यवस्था कराऐ ताकि बाजार क्षेत्र और मुख्य मार्गो पर पार्क होने वाले वाहनो से निजात मिल सके, तथा यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।