मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के द्वारा पत्रकारों का किया गया सम्मान

0
661

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी की कर्मभूमि और पंडित भगवंतराव मंडलोई की जन्म भूमि खंडवा में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पुर्व मुख्यमंत्री पंडित भगवंतराव मंडलोई की स्मृति में मध्यप्रदेश मीडिया संघ भोपाल और खण्डवा पत्रकार संघ के संयुक्त आयोजन के तहत पत्रकारों के समागम का बड़ा आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंडवा बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, एमपी तक के सीनियर पत्रकार भूपेंद्र सेंगर, खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, मध्यप्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे, उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी सहित समाजसेवी अमिताभ मंडलोई व अन्य अतिथि गण मौजूद थे। यह आयोजन निमाड़ अंचल में पहली बार आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश भर के करीब 15 से 20 जिलों के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट और उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाजसेवी अमिताभ मंडलोई ने सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए सब का आभार माना। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के खंडवा में 20 से अधिक जिलों के पत्रकारों को मध्य प्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के द्वारा सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here