कांग्रेस में बढती गुटबाजी को भाजपा ने बताया उसका दिवालियापन

0
66

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश में हुए लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव और उसमें कांग्रेस की हार के बाद से प्रदेश में कमलनाथ और अरुण यादव के बीच गुटबाजी और तेज हो गई है। खंडवा संसदीय सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस की हार के लिए अरुण यादव गुट को जिम्मेदार मानते हुए गुरुवार को खंडवा बुरहानपुर की कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का ऐसा मानना है कि यह हार का कारण अरुण यादव का गुट है इसके लिए बुरहानपुर और खंडवा की जिला कमेटियों को भंग कर दिया है। बुरहानपुर में अरुण यादव समर्थक अजय रघुवंशी पिछले 17 वर्षों से यहां कांग्रेश की कमान संभाल कर जिले में कांग्रेस का परचम फहरा रहे थे लेकिन उपचुनाव में हार का ठीकरा जिला कमेटी के सर फूटा। इसी प्रकार खंडवा में भी अरुण यादव समर्थक होने से यहां भी कमेटी को भंग किया गया। कांग्रेसी की इस कार्यवाही से गुटबाजी ही उभर कर सामने आई है और इस गुटबाजी को सत्ताधारी दल की प्रदेश प्रवक्ता पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कांग्रेस की इस नूरा कुश्ती को उसका दिवालियापन बताया है। जिले में कांग्रेस और अरुण गुड जिनके लिए बदनाम हो कर सत्ता गंवाई है वही लोग कांग्रेश पर उंगलियां उठा रहे हैं। शुक्रवार को इसके लिए भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने मीडिया को बुलाकर बताया कि कांग्रेस की गुटबाजी से उसका दिवालियापन उजागर हुआ है। कांग्रेस ने ऐसे समय खंडवा बुरहानपुर की कमेटियों को भंग किया जबकि पंचायत चुनाव सर पर होकर उसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। खंडवा बुरहानपुर कमेटी भंग होने के साथ नई दावेदारियां भी सामने आ रही है। नए अध्यक्ष के रूप में हर्षित ठाकुर जो निर्दलीय विधायक के भतीजे हैं वह उम्मीद लगाए बैठे हैं तो दूसरी ओर बुरहानपुर अल्पसंख्यक वर्ग से फहीम हाश्मी भी पूरा दमखम लगा कर भोपाल में डेरा डाले हुए हैं पर अभी हाईकमान के पास कुछ तय नहीं है लेकिन इन दो नामों के साथ और भी दावेदार है जो अपना जैक लगाए हुए हैं देखना होगा कि मैदान कौन मारता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here