महापुरूर्षो की प्रतिमाए अतिक्रमण की चपेट में नगर निगम और यातायात विभाग नही दे रहा ध्यान

0
111

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के मुख्य बाजार गांधी चौक और नेहरू चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमाऐं स्थापित है जो बाजार की शोभा बढाने के साथ इन महापुरूर्षो की याद ताजा करती है, परंतु यह प्रतिमाऐं नगर निगम और यातायात विभाग की लापरवाही और अनदेखी के चलते अतिक्रमण की चपेट में है। इन प्रतिमाओं के चारो ओर फुटकर व्यापारी और ठेले वालो के साथ फल बेचने वालो ने अपनी दुकाने सजा रखी है। वहीं प्रतिमा के समक्ष ऑटो रिक्षा स्टेण्ड भी है, जहां एक ओर इन महापुरूर्षो का इन अतिक्रमण से गौरव प्रभावित हो रहा है वहीं बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्गो पर इस प्रकार की दुकाने और हाथ ठेला लगने से रोड का चौडीकरण प्रभावित हो रहा है, जिस से यातायात बाधित होने से आवागवन भी बाधित है। शहर का यातायात विभाग सडक किनारे खडे व्यवसाईयों पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम इन फुटकर व्यापारीयों को कोई स्थाई स्थान उपलब्ध नही करा रहा है जिस से यह अपना रोजगार चला सके। गांधी चौक इकबाल चौक के साथ ही एमजी रोड इन हाथ ठेला व्यवसाईयों से घिरा हुआ है, जहां एक ओर इन फुटकर व्यवसाईयों का शहर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण है, वहीं दुकानदारों के द्वारा भी दुकान के बाहर सामान रखकर सडक पर अतिक्रमण करना यहां आम बात हो गई है। सडक पर होने वाले अतिक्रमण को हटाकर आवागवन सुगम बनाना यह टे्रफिक विभाग की जिम्मेदारी है, वहीं नगर निगम को इन व्यवसाईयों को स्थाई स्थान उपलब्ध कराना उसकी जिम्मेदारी है पर यहां देखा जा रहा है कि दोनों ही विभाग आंखे मूंद बैठे है। जिस से बाजार में जाम की स्थिति आम बात हो गई है। बाजार के आवागवन को सुगम बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त और ट्रेफिक सूबेदार को ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here