बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढते खतरे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा स्कूलों के लिए नए निर्देश जारी करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तीन तीन दिन छात्र छात्राओं को स्कूल बुलाने के तथा ऑनलाईन कक्षाऐ चालू करने निर्देश दिए गए है, जिस के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अवश्यक दिशा निर्देश भी सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य को जारी किए गए है। शिक्षा विभाग के इस आदेश को जारी किए एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, परंतु प्राचार्य के द्वारा विभाग के इस आदेश को धता बताते हुए पूरी क्षमता के साथ स्कूलों का संचालन किया जा रहा है, इतना ही नही स्कूल में आने वाले छात्र छात्राओं से मास्क की भी पाबंदी नही कराई जा रही है जो संक्रमण को न्योता देने के समान है। इस मामले में शासकीय और निजी स्कूल समान रूप से लापरवाही बरत रहे है। वहीं शिक्षा विभाग भी आदेश कर भूल गया है उसकी ओर से भी अपने आदेश को लेकर कोई मॉनटरिंग नही की जा रही है। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ और एआईएमएम की ओर से सख्त चेतावनी जारी की जा चुकी है, जिस को देखते हुए शासन स्तर पर बचाव के उपयो की चेतावनी देकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने को कहा गया है। डब्ल्यूएचओ की चेतावनी में 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो पर इस वैरिएंट के अधिक प्रभाव होने का खतरा बताया गया है, लेकिन इस के बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग लापरवाही बरत रहा है। 50 प्रतिशत उपिस्थति और ऑनलाईन पढाई के शिक्षा विभाग के आदेश को सरकारी सहित निजी स्कूल संचालको ने धता बताकर फिस वसूली के अभियान में जुटे है, जिस पर विभाग सहित जिला कलेक्टर को ध्यान देना चाहिए।.