बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के वर्किंग जर्नलिस्टों को अपने कामकाज निपटाने के लिए यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा एक सर्व सुविधा युक्त स्थान उपलब्ध कराया है जहां सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक के पत्रकार अपने कामकाज निपटा सकेंगे। इस मीडिया हाउस में ऐसे पत्रकार जो दिनभर खबरों को लेकर भाग दौड़ कर समाचारों का संकलन करते हैं परंतु उन्हें शासन प्रशासन से किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने के चलते यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी एवं वरिष्ठ पत्रकारों के साथ सोमवार को इस मीडिया हाउस का शुभारंभ दादा माखनलाल चतुर्वेदी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जिले भर के 50 से अधिक पत्रकार उपस्थित थे जिले के पत्रकारों को बैठने एवं कामकाज के लिए शहर के मध्य शनवारा स्थित मस्जिद कंापलेक्स के प्रथम तल पर यह मीडिया हाउस शुरू किया गया है जिसके लिए उपस्थित समस्त पत्रकारों ने यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है ज्ञात हो कि पूर्व में शासन द्वारा खंडवा बुरहानपुर में पत्रकारों के लिए भवन बनाने की योजना तैयार कर जिला जनसंपर्क खंडवा के द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजा गया था परंतु किन्ही कारणों से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया और यह प्रस्ताव मूलत रूप नहीं ले सका।