धनतेरस और सोने के आसमान छूते भाव कम कैरेट और कम वजन में खरीदी कर परम्परा को निभाया

0
110

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) धनतेरस पर सोने चांदी और बर्तनो की खरीदी एक परम्परा है, सोने के आसमान छूते भाव ने इसे आम आदमी से दूर किया है, परंतु दीपावली के धनतेरस पर सोना चांदी की खरीदी कर इस परंपरा को आम आदमी ने जिन्दा रखा इस के लिए कम कैरेट और कम वजन के गहनो की खरीदी से श्रॉफा गुलजार रहा, वर्तमान में 22 और 24 कैरेट सोने के भाव आसमान छू रहे है लेकिन धार्मिक मान्यताओं और परम्पराओं जिंदा रखने के लिए आम आदमी ने नई तरकीब से काम लेकर कम कैरेट और कम वज़न के गहने खरीदकर इस परंपरा को जिंदा रखा इस के साथ ही 22 और 24 कैरेट सोने में भी ग्राहकी देखी गई जिस के चलते श्राफा बाजार की रौनक बरकरार रही, वहीं मंगलवार धरतेरस पर बर्तन बाजार भी गुलजार रहा, यहां भी भारी भीड देखी गई तो घर की साजज्जा दीपक व अन्य सामग्री खरीदने के लिए भी बाजार में रौनक बनी रही धनतेरस पर धन की पूजा और खीली बताशे लक्ष्मी की पूजा में खास है, इस की भी खूब ग्राहकी रही मंगलवार धनतेरस के अवसर पर दिन भर धनकी वर्षा होती रही जिस से करोडो के व्यापार व्यवसाय की उम्मीद की जा रही है, गुरूवार काक दीप उत्सव का पर्व दिपावली अपने पारम्परिक तरीके से मनाने की पूरी तैयारीयां कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here