मध्यप्रदेश में खालिस्तानी मूमेंट का अंदेशा गृह विभाग सतर्क

0
75

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के ग्राम पचोरी में सिकलीगर समाज के द्वारा अवैध रूप से हथियारों के निर्माण और कट्टो की सप्लाई के मामले सामने आने के बाद इन कटटो को खालिस्तानीयों तक सप्लाई करने वाले एक खालिस्तानी युवक के खरगोन जिले के ग्राम भगवानपुरा से शिकारपुरा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है। रविवार को शिकारपुरा पुलिस के द्वारा कट्टो की सप्लाई से जुड़े आरोपी आसन सिंह को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस को आरोपी के खालिस्तानी मूमेंट से जुड़े होने की खबर के बाद से आरोपी की तलाश जारी थी जनवरी 2022 में कट्टो को सप्लाई करते समय दो आदिवासियों को गिरफ्तार किया गया था तथा तीसरा आरोपी आसन सिंह फ रार चल रहा था आसन सिंह को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गृह विभाग सतर्क हो गया है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस आरोपी से बाहर की पुलिस भी पूछताछ करेगी। वही अब यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि प्रदेश के जंगलों में कहीं खालिस्तानी गतिविधियां तो संचालित नहीं की जा रही क्योंकि सिकलीगर समाज प्रदेश के बीहडों में ही निवास करता है। बुरहानपुर जिले का पचोरी ग्राम भी दूरस्थ जंगल में है जहां सिकलीगर समाज हथियार बनाने का कार्य करते हैं अवैध कट्टो की सप्लाई से जुड़े आरोपी आसन सिंह की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि इस मामले की बारीकी के साथ जांच होगी तथा प्रमाण जुटाकर आरोपी के खिलाफ मामला न्यायालय में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here