नगर सरकार की ताजपोशी की त्यारीयां तेज़ जल्द हो सकता है शपथ ग्रहण

0
173

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्षो के चुनाव के बाद भाजपा गद गद है, जिला पंचायत में कांग्रेस बाहर है बावजूद इस के भाजपा को अपने ही बागी के कांधे पर बैठ नैया पार लगानी पडी। यदि यहां दूर अंदेशी से काम नही लिया जाता तो जिला पंचायत पर र्निदलीय का कब्जा होता जिला पंयायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की रिती नीति भी खुलकर सामने आ गई है। स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने उससे बगावत करने वालों को तुरंत बाहर का रास्ता दिखाकर उन्हें पार्टी की प्रार्थमिक सदस्यता से खारिज कर दिया, नतीजा रहा कि भाजपा को नगर निगम में स्पष्ट बहुमत नही मिला और वह उन ही र्निदलीय से आस लगाऐ अध्यक्ष के चुनाव में जीत का दावा कर रही है, पहले टिकिट वितरण को लेकर जल्द बाजी और फिर बागीयों का निष्कासन और अब निगम अध्यक्ष का चुनाव जीतने के लिए फिर उनही बागीयों की आस भला यह कैसी रिति नीति है, उधर निगम अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है, नगर निगम की नव र्निवाचित महापौधर माधूरी पटेल भोपाल पहुंच कर मुख्यमंत्री को बुरहानपुर आने का निमंत्रण दे चुकी है, सूत्रो की माने तो आगामी 4 अगस्त को मुख्यमंत्री किशोर कुमार के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने खंडवा आने वाले है जहां वह खंडवा नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लेगे इस के चलते यह उम्मीद की जा सकती है कि बुरहानपुर में भी मुख्यमंत्री नवर्निवाचित महापौर और पार्षदो को भी शपथ दिलाने बुरहानपुर पहुंच सकते है इस को लेकर नगर निगम प्रशासन तैयारीयों में जुट गया है, नगर निगम अध्यक्ष के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों बहुमत से दूर है और दोनों ही निगम अध्यक्ष चुनाव में जीत का दावा कर रहे है, कांग्रेस के पास 16 पार्टी के जीते पार्षद है जब कि भाजपा के पास 19 पार्षद है, अब ऐसे में सभी की निगाहें र्निदलीय और बागीयों पर है देखे कौन बाजी मारता है अध्यक्ष को लेकर अभी दोनों ही पार्टीयों ने अपने पत्ते नही खोले है, समय पर किस के नाम सामने आते है वैसे इस पद पर निगाह रखने वाले अपनो के सम्र्पक में बने हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here