बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कांग्रेस के प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने बुरहानपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के दिगगज नेता नरेंद्र सिंह तोमर कैलाश विजयवर्गीय प्रहलाद पटेल जैसे नेताओं को चुनाव लाडवा कर उन्हें उनकी औकात दिखा दी है, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद यहां सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से चर्चा की उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश से 130 सीट से अधिक कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है इस अवसर पर मुख्यमंत्री बनने के सवाल पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हूं जिसका खुलासा पहले ही कर चुका हूं भाजपा कांग्रेस के बीच एमआईएम और निर्दलीयों के बीच में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एमआईएम चुनाव जीतने के लिए नहीं हारने के लिए लड़ती है वहीं निर्दलीय हर्षवर्धन सिंह पर तंज करते हुए कहा कि हर्षु भैया से पूछो वह कौन सी पार्टी में जाएंगे इंदौर की बहुचर्चित हाई प्रोफाइल सीट विधानसभा क्रमांक 1 से चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के संबंध में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह संकट में तो है वहीं कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लडऩे वालों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के ऐसे बागियों से बात की जा रही है अगर वह 17 तारीख से पहले नहीं माने तो सभी को पार्टी से बाहर निकाला जाएगा।