अडतीयों के साथ किसानों की मिली भगत सडी गली सब्जी कर रहे निलाम

0
84

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कृषि उपज निलाम मंडी में अडतीयों के साथ किसानों की मिली भगत के चलते किसान सडी गली सब्जी निलाम करा रहे है। जिस के चलते फुटकर व्यापारीयों और थोक सब्जी के्रताओं को नुकसान उठाना पड रहा है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर में फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले सैयद सलीम आलम ने बताया कि खंडवा रोड सब्जी निलाम मंडी में किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचते है, जहां अडतीयों के द्वारा उनकी सब्जी को निलाम किया जाता है, परंतु यह देखा जा रहा है कि सब्जी निलाम मंडी के अडतीय इमरान के द्वारा किसानो से सांढ गांठ कर उनकी सडी गली बोरों में बंद सब्जी को फुटकर हाथ ठेले पर धंदा करने वालों को बेच दिया जाता है, यह सब्जी बाद में खराब निकलने पर हाथ ठेले पर सब्जी बेचने वालो को नुकसान उठाना पड रहा है। जिस पर मंडी प्रशासन का कोई ध्यान नही है। खंडवा रोड स्थित फल सब्जी मंडी में प्रात: 6 बजे से निलामी का कार्य किया जाता है, जहां बुरहानपुर के ग्रामीण अंचलो से सब्जी उत्पादक किसान यहां लाकर अपनी उपज को निलाम करता है जिस में यह देखा गया है कि भाजी, कोतमीर, निंबू आदि किसान बोरे में भरकर निलाम मंडी पहुंचता है, तथा अपने सडे गले उत्पाद को भी अडतीयों के साथ मिली भगत कर निलाम करा कर हाथ ठेला सब्जी विक्रेताओं के साथ लूट खसूट कर रहा है। ज्ञात हो कि सब्जी निलाम मंडी में पहुंचने वाली सब्जी एंव फ्रूट को अडतीयों के द्वारा पहले चेक किया जाता है उसके बाद सब्जी एंव फु्रट की गुणवत्ता के आधार पर उसकी किमत तय कर निलामी की जाती है, सब्जी निलाम मंडी में फुटकर सब्जी बेचने वाले सब्जी के्रताओं ने मंडी प्रशासन से मांग की है कि वह किसानो और अडतीयों की मिली भगत पर ध्यान देकर उनके होने वाले नुकसान से बचाया जाऐ निलाम में क्रय की गई सब्जी अच्छी नही निकलने पर इन क्रेताओं को फेकने पर मजबूर होना पडता है जिस से उन्हें आर्थिक हानी उठानी पड रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here