बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 76 वें गणतंत्र दिवस पर स्थानीय हकीमिया इंग्लिश हाई स्कूल, कादरिया प्रायमरी उर्दू स्कूल में मुख्य अतिथि तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश को आज़ादी दिलाने में वीर योद्धाओं का बहुत बड़ा योग दान है। मुख्य अतिथि तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में गठित कमेटी ने भारतीय संविधान लागू किया जिसमें प्रत्येक भारत वासि को एकता और समानता के साथ जीवन जीने का अधिकार देश वासियों को दिया गया। इस अवसर पर हकीमिया स्कूल में छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा मिठाई का वितरण शिक्षकों और अतिथियों ने किया गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के नन्हे मुंन्हे बच्चों द्वारा देश भक्ति से प्रेरित प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि तफ्फजुल हुसैन मुलायम वाला द्वारा पुरुस्कार देकर हौसला अफजाई कि गई।कार्यक्रम में हकीमिया स्कूल के प्रिंसिपल अफरोज हुसैन, इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या तिवारी मेडम, उर्दू स्कूल के प्रिंसपल अब्बास हुसैन ,जाकीर बाबू जी,हुसैना मेडम,जलील सर, तफजील मुफ्ती,नईम सर,अज़हर सर,सहित स्कूल स्टाफ बच्चो के परिजनों ने शिरकत की।