जिला अस्पताल की चरमराई व्यवस्था गर्मी से मरीज परेशान

0
104

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला अस्पताल की चरमराई व्यवस्था समाचार पत्रों की सुर्खियों में छाए रहने के बाद भी यहां की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर जिम्मेदार उदासीन है पहले यहां डायरीए को लेकर सैकड़ो मरीज भर्ती हुए अब डायरिया के साथ डिहाईड्रेशन को लेकर मरीज के भर्ती होने का सिलसिला जारी है जिसको लेकर मेडिकल और चाइल्ड वार्ड एक बार फिर मरीज से भरे हैं गर्मी इतनी के यहां पंखे कूलर साथ छोड़ चुके हैं ऐसे में अतिरिक्त रूप से कोई व्यवस्था नहीं होने से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं 32 करोड़ के इस अस्पताल में वार्ड तो हैं लेकिन उनमें स्टाफ नहीं होने के चलते एक ही वार्ड में क्षमता से अधिक मरीज भर्ती होने से स्थिति दैनिय बनी हुई है पैराफेरी स्टाफ की कमी यहां हमेशा ही देखने को मिलती है स्टाफ और संसाधनों की समस्या को लेकर क्षेत्र की विधायक अर्चना चिटनीस स्वयं कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित करा चुकी है उन्होंने अपने पत्र में पैराफेरी स्टाफ को बढ़ाने तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति के साथ डॉक्टर के खाली पड़े पदों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की है यहां यह विविध हो कि जिला अस्पताल में 200 बिस्तरों के मान से डॉक्टर और स्टाफ के पद स्वीकृत है जबकि वर्तमान में बिल्डिंग 300 बिस्तरों की क्षमता रखती है लेकिन डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के साथ संसाधनों की कमी यहां आने वाले मरीजों के इलाज में बाधा बनी हुई है 200 बिस्तरों के मान से स्वीकृत स्टाफ भी यहां पदस्थ नहीं है वर्तमान में डायरीए के साथ ही डिहाइड्रेशन के मरीजों के भर्ती होने से यहां वार्डों की स्थिति गंभीर है जिस पर जिम्मेदारों को तुरंत ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here