साम्प्रदायक स्वहार्द बिगाडने वालों की खैर नही मकानों पर चलेगा बुलडोजर

0
165

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सोशल मीडिया के माध्यम से शहर के साम्प्रदायक स्वहार्द को बिगाडने की कोशिशों को नाकाम करने के उददेश से पुलिस प्रशासन सख्त हुआ है। ऐसे लोगों की भी गुंडा लिस्ट तैयार की जा रही है, उन लोगों की पृष्ट भूमि की छानबीन अवैध गतिविधियों अतिक्रमण आदि की जांच कर ऐसे लोगों के खिलाफ उनके मकान तोडने तक की कार्यवाही की जाऐगी। यह बात पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने मीडिया से एक अनऔपचारिक चर्चा में कही। पुलिस अधिक्षक ने गुलाब गंज, मिलचाल क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर डाली गई एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद यहां साम्प्रदायक तनाव के हालात बनाने की कुच्छ लोगों के द्वारा कोशिश की गई थी जिस पर कडी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का एक भी मामला सामने आया तो उसे बख्शा नही जाऐगा। पुलिस अधिक्षक ने यह भी बताया कि पिछले एक माह में कुच्छ मामले सामने आऐ है ऐसे लोगों के नाम गुंडा लिस्ट में शामिल कर उन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, समय आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ निषपक्ष रूप से कार्यवाही होकर उन के मकान तोडने जैसी कार्यवाही भी की जा सकती है। ज्ञात हो कि कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से शहर के साम्प्रदायक स्वहार्द को बिगाडने की कोशिश असमाजिक और शरारती तत्वों के साथ साम्प्रदायक तत्वों के द्वारा की जा रही है, परंतु पुलिस कप्तान की सख्ती ने ऐसे मामलों पर लगाम लगा रखा है तथा आगे भी वह इस को लेकर सख्त दिखाई दे रहे है। जिस से ऐसे उन्मादी तत्वों को अपनी गतिविधियों पर लगाम लगाने की अवश्यक्ता है अन्यथा परिणाम खतरनाक हो सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here