कंगना रणौत पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा—-कांग्रेस

0
115

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 1947 में देश को मिली आजादी को भीख में मिली आजादी की संज्ञा देने वाली सिने अभिनेत्री एंव पदमश्री से नवाजी गई अभिनेत्री पर देशद्रोह का मुकदमा कायम हो इस को लेकर कांग्रेस ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित जिला पुलिस अधिक्षक को देते हुए नाराजगी और विरोध दर्ज कराते हुए कंगना के इस ब्यान से भारत देश और आजादी के लिए अपनी जान निछावर करने वाले शहीदों का अपमान मानते हुए जहां उन को दिए गए सम्मान को वापस लेने की मांग की गई है तथा धारा 153 (ख) के तहत देशद्रोह का मुकदमा कायम करने की मांग की गई है। दरअसल मामला यह है कि सिने अभिनेत्री को भारत सरकार के द्वारा पदमश्री से सम्मानित किए जाने पर ऐसा भद्दा ब्यान दिया है जो भारत वासीयों को बुरा लगा है तथा इस ब्यान से स्वतंत्रता संग्राम के सैनानीयों का अपमान हुआ है। कांग्रेस कंगना के इस ब्यान से नाराज है उसका मानना है कि कंगना को सम्मान मिलने पर प्रधानमंत्री की चाटू कारीता करते हुए उन्होने कहा कि देश को 1947 में नही 2014 में आजादी मिली है। 1947 की आजादी भीख में मिली थी इतना ही नही कंगना ने प्रधानमंत्री को कह कि वह 2002 के जैसा अपना विक्राल रूप दिखाऐ जो सीधे तौर पर दंगो के लिए उकसाने वाला ब्यान है। ज्ञापन में कांग्रेस ने सवाल उठाए है कि पदमश्री एवार्ड विशेष क्षेत्र और सेवाओं के लिए दिए जाते है कंगना ने ऐसा कौनसा योगदान दिया जिस के लिए उन्हें पदमश्री से सम्मानित किया गया है, उन का ऐसा कोई योगदान देश के समक्ष नही है कांग्रेस ने राष्ट्रपति से जहां सम्मान वापस लेने की अपील की है वहीं उन पर उनके ब्यान के लिए देशद्रोह का मुकदमा चलाने की भी मांग की है। एसपी को दिए ज्ञापन के अवसर पर अधिवक्ता संतोष देवताले, हमीद काजी, पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन, शैली कीर, नूर काजी सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here