बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) एक माह पूर्व शुरू हुआ चुनावी संग्राम 30 अक्टूबर को मतदान के साथ समाप्त हुआ अब इंतेजार परिणाम का इस बीच फुर्सत के पल बिता रहे प्रत्याशी समर्थको के साथ जीत हार की कवायद भी जारी है। खंडवा संसदीय क्षेत्र के मतदान का प्रतिशत 63 रहा जो अब तक के चुनाव से बहुत कम देखा गया। चार जिलो की आठ विधानसभा क्षेत्रों में कहीं बहुत कम तो कही ज्यादा मतदान हुआ, जिस को देखते हुए दोनों दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे है। बुरहानपुर में भाजपा प्रत्याशी लोकल होने के बाद भी यहां चुनाव का प्रतिशत कम होने के साथ नेपा बुरहानपुर के कुच्छ क्षेत्रों में विरोध के स्वर भी गूंजे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के खंडवा का होने से वहां कांग्रेस का दबदबा अच्छा माना गया। जिस को देखते हुए यहां कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, और इसी बीच प्रत्याशी परिवार के बीच बैठ फुर्सत के पल बिता कर अब 2 नवबंर का इंतेजार कर रहे है। जब ईवीएम चुनाव परिणाम उगलेगी तब तक केवल कार्यकर्ताओं के बीच जीत हार की जुबानी जंग जारी है। राजनैतिक पार्टीयां तो मतदान के बाद फुर्सत में है वहीं अब प्रशासनिक अमला मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना की तैयारीयों में जुट गया है। खंडवा लोकसभा के चार जिलो में विधानसभा वार मतगणना होगी। बुरहानपुर में नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा की गणना के लिए महिला पॉलीटेक्नीक कॉलेज में व्यवस्था की गई है जहा मंगलवार 2 नवंबर को प्रात: 8 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा। मतों की गणना पूरी होने पर पूरा डाटा खंडवा जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाऐगा। जहां से परिणाम की घोषणा होगी। पूरे संसदीय क्षेत्र में 63 प्रतिशत मतदान होने से हार जीत का फैसला कम मतों से होने का आकलन राजनैतिक जानकार लगा रहे है।