धीमी गति के मतदान से मतदाताओं का विरोध आया सामने 61 प्रतिशत मतदान की उम्मीद

0
112

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा उपचुनाव में शनिवार को प्रात: से मतदान को लेकर कोई उत्साह सामने नही आया जिस का परिणाम है कि शाम 5 बजे तक केवल संसदीय क्षेत्र में 59 प्रतिशत वोट पडने से लोगों की रूचि मतदान के प्रति नही होने से सामने आई है। स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे समय मतदाताओं को जागरूक करने का काम र्निवाचन आयोग के द्वारा किया गया लेकिन क्षेत्रीय मुद्दों और बढती महंगाई बेरोजगारी से नाराज मतदाता उत्साह के साथ बूथ तक नही पहुंचा, खाद्य पदार्थाे की आसमान छूती कीमते डीजल पेट्रोल के बढते दाम उसे मत के अधिकार पर वार करते नजर आ रहे है। इस उपचुनाव में राजनैतिक दलों के द्वारा स्थानीय मुद्दों महंगाई और बेरोजगारी को ताक में रखकर हवा हवाई मुद्दों के साथ प्रचार किया जिस का परिणाम गिरते मतदान प्रतिशत से सामने आया है। खंडवा संसदीय क्षेत्र के चार जिलो की 8 विधानसभाओं पर पडने वाले वोट लगभग 20 लाख है लेकिन कम मतदान सरकार की विफलताओं को उजागर कर उन्हें इशारा करता है कि आम मतदाता को महंगाई खाऐ जा रही है, जिस पर उसे ध्यान देने की जरूरत है। नेपानगर विधानसभा के कुच्छ मतदान केन्द्रो के रास्ते पर क्षेत्रवासीयों के द्वारा गैस की खाली टंकी रोड पर रख एक हजार मूल्य लिख मौन प्रदर्शन भी देखने को मिला इस को लेकर भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी सामने आई लोकसभा का यह उपचुनाव कार्यकर्ताओं की नाराजगी और आपसी गुटबाजी को भी उजागर करता दिखाई देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here