बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा के उपचुनाव में प्रचार थमने के दो दिन बाद खंडवा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ठाकुर राजनारायण सिंह एंव बुरहानपुर के र्निदलीय विधायक ठा सुरेन्द्र सिंह चुनाव आयोग की बंदिशों के बाद भी शुक्रवार को एक धार्मिक स्थल के परिसर में पहुंच कर वहां लोगों से मुलाकात की थी जिस के वीडियों वायरल होने से भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे के द्वारा र्निवाचन अधिकारी को प्रमाण के साथ आचार संहिता उलंघन की शिकायत की थी जिस पर संज्ञान लेकर जांच कराने पर मामला सही पाऐ जाने पर रविवार को इस मामले में सिटी कोतवाली में कांग्रेस प्रतयाशी राजनारायण सिंह बुरहानपुर विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा के विरूद्ध आचार संहिता उलंघन के तहत धारा 188 लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950.1951.1989 की धारा 126 धार्मिक संस्थान र्दुउपयोग निवारण अधिनियम 1958 की धारा 3ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच में पाया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह बुरहानपुर के र्निदलीय विधायक के साथ धार्मिक स्थल के परिसर में जाकर धार्मिक सभा समाप्त होने के बाद लोगों से मिलते पाऐ जाने पर यह मामला दर्ज किया गया है।