मतगणना को लेकर तैयारीयां पूर्ण ईवीएम के परिणाम उगलने के साथ प्रत्याशीयों के भाग्य का होगा फैसला

0
187

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) खंडवा लोकसभा उपचुनाव के बाद दो दिनों के इंतेजार के बाद मंगलवार 2 नवंबर को जीजामाता पॉलिटेक्नीक कॉलेज भवन में प्रात: 8 बजे से मतगणना का कार्य आरंभ होगा। नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा की गणना बुरहानपुर में होगी जब कि शेष विधानसभाओं की गिनती खरगोन बागली और खंडवा में की जाऐगी। नेपानगर बुरहानपुर की मतगणना के लिए पॉलिटेक्नीक कॉलेज में बुरहानपुर विधानसभा की गणना 32 राउंड में पूरी की जाऐगी जबकि नेपानगर विधानसभा की गणना 27 राउंड में पूरी होगी। जिस के लिए अलग अलग टेबल लगाकर चार सौ से अधिक अधिकारीयों और कर्मचारीयों की डयूटी लगाई गई है। प्रत्याशीयों और राजनैतिक पार्टीयों की एक माह की भागदौड के बाद अब परिणाम का समय आ चुका है। दोनों ही पार्टीयों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, लेकिन जीत किसी एक की होना है ऐेसे में भाजपा दो लाख से अधिक मतों से जीत का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने भी देढ लाख से अधिक मतों से विजय होने का दावा किया है। जीत के लिए आश्वस्त कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह मान रहे है कि बढती महंगाई बढते डीजल पेट्रोल के दाम को ध्यान में रखकर जनता ने कांग्रेस को वोट किया है तो भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल केन्द्र और राज्य की सरकर की जन कल्याणकारी योजनाओं को ध्यान में रखकर भाजपा को वोट किया है, जिस के चलते उनकी जीत पक्की है, मतदान समाप्ती के बाद से ही दोनेां प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here