गर्मी में राहत के साधनों पर नगर निगम का चला बुलडोजर हरि नेट हटाने पर पार्षदों का आक्रोश

0
94

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इस झुलसाती गर्मी में राहगीरों को थोड़ी राहत देने के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने छांव देने वाली हरि नेट बांधी लेकिन नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत इन हरि नेट को भी अतिक्रमण मानते हुए हटवा दिया गया, जिससे स्थानीय पार्षदों और नागरिकों में रोष व्याप्त है। नगर निगम इसे अतिक्रमण मानकर शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था में बाधा डालना बता रहा है लेकिन दूसरी ओर, जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों का कहना है कि हरि नेट से न तो यातायात बाधित हो रहा था, और न ही इससे कोई व्यवसायिक गतिविधि प्रभावित हो रही थी। बल्कि ये नेट राहगीरों के लिए गर्मी में राहत का एक साधन बन गए थे। इस मुद्दे को लेकर पार्षदों ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बढ़ते तापमान के इस दौर में नगर निगम को स्वयं ही छाव और ठंडे पानी की व्यवस्था करनी चाहिए थी। जब आम लोग अपने स्तर पर ऐसी पहल कर रहे हैं, तो उसे अतिक्रमण बताकर हटाना संवेदनहीनता दर्शाता है। जब कि प्रशासन संवेदनशीलता से काम ले और जनहित में लिए गए कदमों को अतिक्रमण की श्रेणी में न रखे। नगर निगम को चाहिए कि वह नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य करे इस मामले को लेकर शहर के पार्षदों के द्वारा इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त से की गई है कि वह अतिक्रमण हटाने में समान रूप से कार्य करें जबकि देखा यह गया है कि जब भी नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुहीम शहर के बाजार क्षेत्र में चलाई जाती है तब तब क्षेत्र विशेष से ही इसकी शुरुआत की जाती है जबकि बाजार के चारों ओर अतिक्रमण फैला हुआ है इस ओर भी अतिक्रमण दस्ते को ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here