शहर की प्रतिष्ठित होटल का मामला खाद्य सामग्री में निकली ईल्ली मामला पहुंचा थाने

0
98

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की चाय नाश्ता और खानपान की होटल पर नगर निगम और खाद्य विभाग का नियंत्रण नहीं होने से यहां पहले भी अनेक मामले सामने आ चुके हैं गुरुवार को इकबाल चौक स्थित मदीना स्वीट्स में कचोरी में ईल्ली निकालने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत रफीक राजा नूरी ने कोतवाली थाने रिपोर्ट कर बताया कि उनके द्वारा मदीना स्वीट्स से कचोरी खरीदी गई थी जिसे उसकी बच्ची मिस्बाह के द्वारा खाने पर उसे उल्टी हुई तथा पेट दर्द की शिकायत हुई है सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा इसकी सूचना खाद एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को की है दरअसल चाय नाश्ता और खानपान की होटल में नगर निगम और औषधि प्रशासन का कोई अंकुश नहीं होने से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिम्मेदार विभाग नाम मात्र की औपचारिकता कर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं तथा अपने निजी स्वार्थ को अधिक महत्व देते हैं शहर में ऐसे सैकड़ो होटल संचालित है जो बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं जिससे आमजन के स्वास्थ्य को खतरा है परंतु जिम्मेदारों की लापरवाही है कि वह इस और ध्यान नहीं देते हैं यहां खाद सामग्री से लेकर पेय जल तक की व्यवस्था मानक पैमाने की नहीं है जिस से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिम्मेदार विभागों को चाहिए कि वह ऐसे प्रतिष्ठानों की समय समय पर जांच कर कार्यवाही करें तो जन स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here