नेता प्रतिपक्ष का चयन प्रदेश स्तर से होगा सभापति के पद ग्रहण समारोह में बोले अरुण यादव

0
113

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम परिषद अध्यक्ष अनीता अमर यादव के पद ग्रहण समारोह के अवसर पर बुरहानपुर पहुंचे पूर्व सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने नेता प्रतिपक्ष के चयन में होने वाली देरी पर बोले यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जाएगा प्रदेश स्तर पर जो नाम तय होगा उसे नगर निगम बुरहानपुर में नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा नगर निगम में महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद नगर निगम सभापति के पद पर कांग्रेश की अनीता अमर यादव के निर्वाचित होने के साथ ही सदन में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी गतिविधियां तेज हो गई है इस पद के लिए इस्माइल अंसारी फहीम हाशमी और अजय उदासीन के नाम सामने आए हैं लेकिन कांग्रेस अब तक नेता प्रतिपक्ष को लेकर कोई नाम तय नहीं कर पाई है इस पद के लिए कांग्रेस के अजय उदासीन ने अपना दावा पेश कर इस पद के लिए अपने को सबसे योग्य बताया है जबकि कांग्रेस के ही फहीम हाशमी जो वर्तमान में निर्दलीय के रूप में पार्षद का चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं उन्होंने भी इस पद को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है जबकि सदन में सबसे वरिष्ठ इस्माइल अंसारी को भी इस पद के लिए योग्य और अनुभवी बताया जा रहा है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया जाए कांग्रेस को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही है यहां यह गौर तलब है कि नगर निगम में सभापति को जिताने के लिए निर्दलीय पार्षदों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ऐसे में उन्हें नजरअंदाज किया जाना भी उचित नहीं होगा बुधवार को अनीता अमर यादव को पदभार ग्रहण कराने बुरहानपुर पहुंचे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी इस पर कुछ खास नहीं बोल पाए उनका कहना है कि फैसला पार्टी हाईकमान करेगी नगर निगम के सभापति के पद ग्रहण के अवसर पर महापौर माधुरी अतुल पटेल एवं कांग्रेस के पार्षद उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here