बुरहानपुर (दस्तक) प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का गौरव रखने वाली एमगिर्द ग्राम पंचायत के बुरे हाल हैं गंदगी कीचड़ जर्जर सड़कें इस अल्पसंख्यक क्षेत्र का भाग्य बन गई है अनेक शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नहीं देने के चलते यहां के रहवासी परेशान हैं गुरुवार को रहवासियों की इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को साथ लेकर कीचड़ में बैठ प्रदर्शन कर जिला प्रशासन ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा 25 सितंबर से पहले आजाद नगर चौराहा से दरगाह हजरत शाह भिकारी तक रोड का निर्माण नहीं किया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी दरअसल एमागिर्द ग्राम पंचायत का यह मुस्लिम अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है यहां वर्षों से रोड का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र में गड्ढे और कीचड़ से क्षेत्रवासी परेशान हैं ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थल खरबूजे बाद का गुंबद तोता मैना और आदिलशाह नादिरशाह के मकबरे तक का भी यह पहुंच मार्ग है लेकिन बावजूद इसके ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग तक का इस ओर कोई ध्यान नहीं है वही इस मार्ग पर सूफी संत हजरत शाह भिकारी का आस्ताना और अडवाल मंदिर भी है लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी जिम्मेदार इस मार्ग को बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं गुरुवार को होने वाला आप पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन इस मार्ग के निर्माण को लेकर किया गया है तथा अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि 25 सितंबर से पहले रोड निर्माण नहीं किया गया तो इसको लेकर पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।