नेपा नगरपालिका चुनाव आज होगी स्थिति साफ शुरू होगा घमासान

0
86

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निकाय चुनाव की कड़ी में नेपानगर नगर पालिका परिषद के 24 वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरे जाने के बाद नाम वापसी गुरुवार को होने से यह साफ हो सकेगा कि मैदान में मुकाबला किसके बीच होगा भाजपा कांग्रेश बहुजन और आप पार्टी के साथ निर्दलीय भी मैदान में है गुरुवार को नाम वापसी के बाद तय होगा कि मुख्य मुकाबला किसके बीच होगा और कौन किस का गणित बिगड़ेगा कांग्रेश अपने 24 वार्ड पार्षदों के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है भाजपा में मामला हाईकमान तक पहुंचा है जिसके चलते अनेक बागियों के मैदान में होने की उम्मीद की जा रही है नाम वापसी से पहले कौन किसको साध मैदान से हटा सकता है और कौन डटा रहेगा यह कहना अभी मुश्किल है भाजपा में टिकट की चाह लिए अनेक उम्मीदवार मैदान में हैं जिन्हें साध पाना स्वयं भाजपा के लिए भी मुश्किल है क्योंकि नगर निगम और पंचायतों में बागियों ने भाजपा के गणित को बिगाड़ कर रख दिया था अब ऐसे में नेपानगर नगर पालिका परिषद के चुनाव में इन बागियों को भाजपा साधने में कितनी सफल होगी यह गुरुवार को स्पष्ट हो जाएगा नेपानगर नगर परिषद के 24 वार्डो के लिए 88 नामांकन जमा हुए हैं इसमें कांग्रेस के 37 भाजपा 38 निर्दलीय 9 आम आदमी पार्टी 3 और बसपा से 1 उम्मीदवार मैदान में है 15 सितंबर को नाम वापसी के बाद 27 सितंबर को मतदान होगा और 30 सितंबर को परिणाम सामने आएंगे जिले की नेपानगर विधानसभा के नगर परिषद के इस चुनाव में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है जिसके लिए भाजपा ने कमर कस जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी वही नेपानगर परिषद पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस भी एड़ी चोटी का जोर लगाने को तैयार दिखाई दे रही है यदि इस चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ती है तो यहां सत्ता पर काबिज हो सकती है इसके लिए उसे पहले दिन से चुनाव मैदान साधना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here