एयर पे बना फ्रॉड का माध्यम साइबर सेल की त्वरीत कार्यवाही से रुपए हुए रिफंड

0
82

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर जिले का साइबर सेल विभाग त्वरित प्रभावी कार्यवाही कर ठगी के रुपए वापस दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है वर्तमान में भी एक फरियादिया के द्वारा पुलिस अधीक्षक को उसके खाते से 62 हज़ार एयर पे के माध्यम से उड़ाने की शिकायत की गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर साइबर सेल टीम ने तुरंत फरियादिया के 62 हज़ार में से 50 हज़ार रिकवर करवाए हैं सिलमपुरा निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसे एक फोन के माध्यम से एक कूपन प्राप्त होने तथा उसे उपयोग पर टींज़र कैशबैक मिलने का लालच दिया गया था उक्त महिला ने फोन पे के माध्यम से उसका उपयोग करते ही उसके खाते से चार ट्रांजैक्शन से 62 हज़ार उड़ा लेने की बात कहीं गई है साइबर सेल बुरहानपुर की टीम ने इस मामले को ट्रेस कर 50 हज़ार की राशि महिला के खाते में रिफंड कराने में सफलता प्राप्त की है साइबर सेल बुरहानपुर के द्वारा ऑनलाइन ठगी को लेकर समय-समय पर चेताया जाता है बावजूद इसके लोग कैशबैक व अन्य लालच में आकर साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं जबकि बार-बार चेताया जाता है कि ऐसे किसी भी अनजाने फोन कॉल को रिसीव नहीं करने तथा अन्य किसी कोडके उपयोग नहीं करने तथा अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर नहीं करने की सलाह दी जाती है इसके बाद भी लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होकर लाखों गवा हैं जिस पर उन्हें स्वयं सतर्क रहने तथा किसी प्रकार के लालच में नहीं आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here