बुरहानपुर Aqil e azad पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदेश भर के 2.90 हज़ार विद्यार्थियों के खाते में सिंगल किलिक के माध्यम से 330 करोड़ की राशि खाते में डाली गई शुक्रवार को अपने अल्प समय के प्रवास के दौरान बुरहानपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां एक निजी कार्यक्रम के दौरान यह राशि विद्यार्थियों के खाते में डाली इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 11 करोड़ की लागत से चार विकास योजनाओं का भी लोकार्पण किया 69,75 लाख के विकास कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया मुख्यमंत्री ग्रामीण आजीवन मिशन की महिलाओं को ट्रैक्टर और स्कूटी की चाबी भी सौंपी गई यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार जहां एससी एसटी ओबीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग जातियों को छात्रवृत्ति देते आई है वही अब प्रदेश सरकार सामान्य जाति के गरीब मेधावी छात्रों को भी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देगी इसके लिए प्रदेश ही नहीं दुनिया की अद्भुत मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत किसी भी जाति धर्म के ऐसे मेधावी छात्र जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें इस योजना में शामिल कर उनकी उच्च शिक्षा वह किसी भी फैकल्टी में हो उसे छात्रवृत्ति दी जाएगी मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसी छात्रवृत्ति योजना दुनिया में कहीं भी नहीं है उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि खूब पढ़ो आगे बढ़ो मामा तुम्हारे साथ है।