और दो माह बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगे बिल फिर भरना होगा ऑनलाईन

0
175

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) म.प्र. पच्छिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने खर्चो को कम कर उस का भार उपभोक्ताओं के कंधे पर डालने की तैयारी में है, एक जानकारी के अनुसार अगस्त माह से इस पर अमल किया जाना था परंतु विद्युत वितरण कंपनी के इस तुगलकी योजना का शुरू होने से पहले ही विरोध होने से यह मामला अब उच्च स्तर पर चर्चा के लिए चला गया है। क्युं कि लाखों विद्युत उपभोक्ताओं में से हजारों ऐसे गरीब व अनपढ उपभोक्ता है जिन के पास एंडराईड मोबाईल नही है जिस से वह भुगतान कर सकेगे साथ ही सैकडो ऐसे उपभोक्ता है जिन के बैंक अकाउंट नही है ऐसी परिस्थितियों के चलते विद्युत वितरण कंपनी के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, ज्ञात हो कि विद्युत वितरण कंपनी अपने खर्चो और आउट सोरसिंग झंझट से बचने के लिए यह व्यवस्था लागू करना चाहती है परंतु सभी उपभोक्ता आधूनिक तकनीक का उपयोग करे ऐसा संभव नही है। इसी के चलते यह मामला अब उच्च स्तर पर चर्चा में है तथा आगामी अगस्त सितंबर माह में तो उपभोक्ताओं को उनके विद्युत बिल घरों तक पहुंचेगे लेकिन इस के बाद विद्युत बिलों के भुगतान की क्या व्यवस्था होगी कुच्छ पता नही। जुलाई माह के बिल उपभोक्ताओं तक नही पहुंचने के सम्बंध में शहर संभाग यंत्री पीसी पटेल से पूछा गया तो उन्होने बताया कि विद्युत बिलों की छपाई का कार्य सतना गर्वेमेंट प्रेस में किया जाता है परंतु जुलाई माह में पंचायत और निकाय चुनाव के चलते चुनाव सामाग्री छपने के चलते बिल छपकर नही पहुंचे है इस लिए अभी शहर के सभी उपभोक्तओं को बिल नही पहुंच सके इस के चलते बिल भुगतान की तिथि को आगे बढाया गया है, विभाग की ऑनलाईन बिल भुगतान योजना के सम्बंध में जब उनसे पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि यह मामला उच्च स्तर पर विचारधीन है इस लिए अभी कुछ नही कहा जा सकता जैसे दिशा निर्देश होगे वैसा किया जाऐगा। विद्युत वितरण कंपनी यदि ऑनलाईन बिल भुगतान योजना को लागू करेगी तो उपभोक्ताओं को परेशानी के साथ ही आर्थिक बोझ भी सहन करना होगा। इस मामले पर जहां विद्युत वितरण कंपनी को विचार करना चाहिए वही जनप्रतिनिधियों को भी इस में रूचि लेकर कोई समाधान निकालना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here