उर्दू शिक्षको का एक दिवसीय सेमिनार हुआ आयोजित

0
154

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ का एक दिवसीय सेमिनार अबू अयूब अंसारी स्कूल मोमिन जमातखाना हमीदपुरा बुरहानपुर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली एवं विजेंद्र कसाना कानूनी सलाहकार एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उपस्थित थे कार्यक्रम की गतिविधियां डॉक्टर हाफिज कारी आलिम सलीम मोहम्मद गिन्नौरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस गरिमामय कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रजिया खान प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अनीस प्रदेश सचिव श्रीमती शहनाज बानो अंसारी प्रदेश कोषाध्यक्ष यमीनुद्दीन सिद्दीकी विशेष आमंत्रित सदस्य शौकत उल्लाह खान संभागीय अध्यक्ष अल्ताफ खान जिला अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन अंसारी सचिव आसिफ खान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद मसूद अली जुबेर अख्तर सिद्दीकी नईम रहमान जफ़र इक़बाल मुस्ताक निजामी फहीम साहब शमीम मंसूरी गुलाम मोहम्मद खान अमीन उद्दीन मोहम्मद शाकिर आसिम उद्दीन इस्माइल उल्लाह इसी के साथ साथ मोमिन जमात के अध्यक्ष शाह ंपरवेज़ सलामत एवं कोषाध्यक्ष अमीन जन्नती भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उददेश उर्दू शिक्षको के हितों की रक्षा उनकी कानूनी जानकारी देना और उनकी उन्नती के लिए कार्यक्रम आयोजित करना रहा। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल अली चौधरी ने संगठन के उददेशो को विस्तार से बताते हुए शिक्षको को जागरूक किया और बुरहानपुर से ही राष्ट्रीय स्तर की प्रदेश स्तरीय बॉडी की घोषणा भी उनके द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन बुरहान तनवीर ने किया एवं आभार जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन अंसारी ने किया। शिक्षको के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाऐं उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here