सावन की रिमझिम के बीच नदी नाले उफान पर रक्षाबंधन की तैयारीया भी तेज़

0
100

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सावन की रिमझिम से जिले की प्रमुख नदी ताप्ती अपने पूरे शबाब पर है इसके साथ ही अन्य नदी नाले भी उफान पर है जिस के चलते ताप्ती खतरे के निशान को छूकर बह रही है नदी में उफान आने के चलते प्रशासन अलर्ट है तथा होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है चारों ओर सावन की हरियाली से शहर से लगे पिकनिक स्पॉट पर लोगों का आवागवन भी बढ़ गया है जहां सावन सोमवार को लेकर मंदिरों में बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं वही रक्षाबंधन की तैयारी भी तेज है बाजार में रक्षाबंधन की खरीदारी को लेकर खरीदारी तेज है इसी बीच सावन की कभी तेज तो कभी धीमी गति की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है तेज और धीमी गति की बारिश से जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं अब भी जिले में पिछले वर्षों के मुकाबले 8 सेमी बारिश कम होने से चिंता की स्थिति बनी हुई है जिले वासियों को झमाझम बारिश का इंतजार है ताकि अब तक की वर्षा का कोटा पूरा हो सके और आने वाले समय में इस से राहत मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here