बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दिल्ली में बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लास में होने वाली घटना के बाद देशभर के साथ शहर का नगर निगम प्रशासन जागा और अचानक शहर के शॉपिंग कांप्लेक्स के बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित होने वाली दुकानों को 24 घंटे में खाली करने के नोटिस से दुकानदारों में हड़कंप मच गया दुकानदार रोड पर आकर अपने कारोबार के बंद होने बेरोजगारी फेहलने और लाखों के नुकसान का रोना रो रहे हैं मगर इस सब से पूर्व यह दुकानदार शॉपिंग कांप्लेक्स के मालिक और नगर निगम के जिम्मेदारों के बराबर के भागीदार है जिन्होंने बेसमेंट को जहां पार्किंग होनी चाहिए उसे खरीदा और जिन जिम्मेदारों ने आंखें मूंद कर यहां दुकानें संचालित होने दी अब जब दिल्ली की घटना के बाद अवैध बेसमेंट को खाली करने के लिए निगम प्रशासन सख्त हुआ है तो पूरी सख्ती के साथ कार्यवाही करें पार्किंग के स्थान पर दुकान खरीदने वाले स्वयं जिम्मेदार है अपने नुकसान के लिए नगर निगम ऐसे बेसमेंट की दुकानों की रजिस्ट्री को निरस्त करने की कार्रवाई करना चाहिए ताकि लालच में आकर कोई अगर बेसमेंट का निर्माण नहीं करें साथ ही जिन कांप्लेक्स के मालिकों ने यह दुकानें बनाई है उन पर भारी जुर्माना कर उसकी भी सख्ती से वसूली ताकि आने वाले समय में कोई शॉपिंग कंपलेक्स मालिक निगम अधिकारियों के साथ मिली भगत नहीं करे यह सख्त कार्रवाई शहर की यातायात व्यवस्था को सुधार सकेगी वहीं शहर से बाहर नए मार्केट का निर्माण होगा जिससे और अधिक लोगों को रोजगार के साथ शुद्ध और खुला वातावरण लेकिन ऐसा सब कुछ नहीं होगा जो जहां है वही रहेगा सब अवैध वैध होगा क्योंकि शहर की राजनीति बहुत बलवान है नेतागिरी होगी और फिर सब टाई टाई फिश फिर से शॉपिंग कांप्लेक्स के निर्माण होंगे कागजों पर पार्किंग के लिए बेसमेंट होगा नगर निगम अधिकारियों के साथ साठ गांठ होगी और फिर,,,,,।