बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वाहनों की तेज रफ्तार पर विभाग का कोई अंकुश नहीं है परिणाम में अनेक लोग अपनी जान गवा चुके हैं दरअसल इंदौर इच्छापुर हाईवे शहर के बीच से होकर गुजरता है जहां भारी वाहन अपनी गति को नियंत्रित नहीं कर पाते और हादसे सामने आते हैं इंदौर इच्छापुर हाईवे से सटे पुष्पक बस स्टैंड से दो पहिया वाहन चालकों का आना जाना होता है ऐसे में बस स्टैंड से निकलते ही हाईवे होने से दो पहिया वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं होती हैं यहां इंदौर इच्छापुर हाईवे पर शहर के भीतर से होकर गुजरने के लिए कोई गति सीमा के संकेतक नहीं लगाए गए हैं भारी वाहन चालक तेज गति से यहां से गुजरते हैं बस स्टैंड पर यह पहला मौका नहीं है जब भारी वाहन की ज़द में आकर दो पहिया वाहन चालक की दुर्घटना में मौत नहीं हुई हो सोमवार को भी बस स्टैंड के निकट दर्दनाक घटना हुई जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने एक अधेड़ दो पहिया वाहन चालक को जोरदार टक्कर मार कर रौंद दिया जिससे पूरी सड़क रक्त रंजित हो गई घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायल के सर में गंभीर चोट आने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई दरअसल इंदौर इच्छापुर हाईवे पर यातायात और परिवहन विभाग के द्वारा गति नियंत्रण को लेकर कोई संकेत बोर्ड नहीं लगाए गए हैं जिससे भारी वाहन शहरी सीमा से भी तेज गति से गुजरते हैं विभाग को ताप्ती एवं उतावली पुल से ही शहरी क्षेत्र होने के संकेत बोर्ड लगाए जाना चाहिए ताकि वाहन चालक अपनी गति को नियंत्रित कर शहरी क्षेत्र से गुजरे जिससे हादसों से बचा जा सकता है।