जनसभा में शिवराज पर गरजे कमलनाथ कहा पाप और झूठ का भर गया घडा

0
178

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बुरहानपुर पहुंचे उन्होने दोपहर 12 बजे गुलमोहर मार्केट प्रागण में जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके मुखिया शिवराज सिंह चौहान को आडे हाथों लेकर खूब गरजे ओर कहा कि शिवराज के पाप और झूठ का घडा भर चुका है। वह केवल झूठी घोषणाऐं कर पाप कर करे है, जिस का घडा भर चुका है। उन्होने उपचुनाव को प्रजातंत्र की ताकत बताते हुए कहा कि इस लोकसभा के उपचुनाव से किसी सरकार गिरने और बनने जैसी कोई बात नही है, पर यह चुनाव देश में घंटी बजाऐगा यह चुनाव देश में हो रहा है पर इस पर नजर विदेशों चीन और अमरीका की है, शिवराज सिंह पैसे और प्रशासन के दम पर यह चुनाव जीतने निकले है लेकिन कमलनाथ ने यहीं प्रशासन को खुली चेतावनी भी दी के कल के बाद परसों भी आता है यह याद रहे कि देश सेवा में नौकरी ज्वाईन करते क्या शपथ ली है। शिवराज प्रशासन और पैसे के बल पर प्रदेश के इन चुनाव को जीतना चाहते है, कमलनाथ जहां शिवराज और प्रदेश की सरकार पर गरजे वहीं उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंहगाई के बहाने आडे हाथो लेते हुए कहा कि जिस प्रकार महंगाई बठ रही है ठीक वैसे ही उनकी दाडी भी बड रही है। मनमोहन सरकार में तेल कि कीमतों पर हाहा कार मचाने वाले अब कहा है, पेट्रोल 120 डीजल 110 पर पहुंच गया है। उन्होने खंडवा लोकसभा उपचुनाव के इस चुनावी रण में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह को वोट देकर जिताने की अपील की, वहीं इस जनसभा को प्रत्याशी राजनारायण सिंह पूर्व मंत्री अरूण यादव विधायक सुरेन्द्र सिंह महाराष्ट्र शासन के मंत्रीगण व अन्य ने भी सभा को सम्बोधित कर कांग्रेस को जिताने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here