बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जो भी कार्यकर्ता पांच साल तक लगातार परिश्रम करता है और जब चुनाव आता है तो वह उत्सवी माहौल में विजय के लिए लड़ता है। उसकी एक ही आकंक्षा रहती है कि इस परीक्षा में मुझे हर हाल में पास होना है लेकिन इस बार का चुनाव विपरित परिस्थिति में हो रहा है। पिछली बार 2019 में चुनाव हुआ था तो हमने नंदु भैया को पांच साल के लिए चुना था लेकिन उनकी असमायक मौत के चलते यह उपचुनाव हो रहा है, यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने सोमवार दोपहर एक निजी होटल में आयोजित भाजपा के बूथ सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि नंदु भैया की स्मृति में हो रहे इस चुनाव में हमें जीत दर्ज कराकर नंदु भैया को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। श्री तोमर ने कहा कि आज नंदु भैया भले ही हमारे बीच न हो लेकिन उनकी आत्मा तो कहीं न कहीं से हमें देख रही है। ज्ञानेश्वर पाटिल की जीत नंदु भैया की आत्मा को तृप्त करेगी। श्री तोमर ने कहा भाजपा ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया। युवा मोर्चा के समय से वह काम कर रहे हैं वहीं ज्ञानेश्वर पाटिल ही सांसद बनेगे तो नंदु भैया की आत्मा को शांति मिलेगी। वहीं कमलनाथ सरकार ने गरीबों की लाश से कफन खींचने का काम किया। श्री तोमर ने कहा दिग्विजयसिंह और कमलनाथ खराब भाषा का उपयोग क्यों कर रहे हैं। सवा साल में कांग्रेस ने प्रदेश में कुछ नहीं किया। लाडली लक्ष्मी तीर्थदर्शन योजना को बंद कर दी। संबल योजना बंद कर गरीब की लाश से कफन खींचने का काम कमलनाथ सरकार ने किया। इसी का परिणाम उन्होंने भोगा। अपनी ही बोझ से उनके बोझ से चरमरा गई और भाजपा की सरकार बन गई।