बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा शाम के समय फ्लैग मार्च से सुरक्षा का संदेश दे रही है पुलिस ने प्रमुख मार्गों, संवेदनशील क्षेत्रों और बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारी, सुरक्षा बल और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने भाग लिया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना है पुलिस किसी भी तरह की शरारती हरकतों को बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी पहले ही दे चुकी है इसको लेकर पुलिस के जवान और अधिकारी बाजारों में पैदल मार्च भी कर रहे हैं वही मॉक ड्रिल से आपातकालीन तैयारी का जैसा भी लिया गया है रेणुका माता स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसका नेट उठाओ जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के द्वारा किया गया मॉक ड्रिल जिसमें दंगों, भगदड़, आगजनी व अन्य आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती और त्वरित कार्रवाई का अभ्यास किया गया। यह अभ्यास इसलिए किया गया ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत कार्रवाई कर सके। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुरहानपुर पुलिस ने विशेष निगरानी दल गठित किए हैं। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर सख्ती से नजर रखी गई है। ताकि आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके!