बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह हरकत में है, उन्होने सोमवार को अधिकारीयों की आपात बैठक आहूत कर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो को जरूरी हिदायत देकर कोविड वार्ड स्थापित करने के निर्देश दिए वहीं मैदानी अमले का गठन कर 15 टीमों को मैदान में उतारा जो जिले भर में रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाने को लेकर चालानी कार्यवाही करेगे। सात माह बाद जिले में संक्रमण की वापसी पर अब जहां वैक्सीनेशन वाले लोगों को जिले में प्रवेश मिलेगा वहीं मॉल जिम व अन्य ऐसे सार्वजनिक स्थानो पर भी इस पर अमल करने के निर्देश जिला कलेक्टर की ओर से जारी किए गए है। कलेक्टर के निर्देशों के तहत मैदानी अमले ने रोड पर उतर मास्क नही लगाने वालो पर चालानी कार्यवाही आरंभ की है जिस से लोगों में हडकंप की स्थिति है, रविवार को दो पॉजिटिव मामले सामने आने से फिर एक बार लोगों में संक्रमण को लेकर दहशत देखी गई है। संक्रमण फैलाव नही हो इस के लिए मास्क सैनिटाईजर और दो गज दूरी के सिद्धांत पर तेजी से अमल कराने की अवश्यक्ता है। इसी के साथ पडोसी जिलो से प्रवेश करने वालो की निगरानी भी अवश्यक है। इस के लिए भी कलेक्टर के निर्देश पर टीमे तैनात की जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चो को वैक्सीन लगाने का अभियान भी आरंभ कर दिया गया है। इस अभियान के पहले चरण में स्कूली छात्र छात्राओं को प्रार्थमिक्ता दी जाकर अभियान की शुरूआत की गई है। बुरहानपुर की 97 स्कूलो में 28 हजार बच्चो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य र्निधारित किया गया है। जिस के लिए स्कूल संचालको के द्वारा छात्र और पालको की सहमती से पंजीयन कर वैक्सीन लगाई जा रही है। स्कूलों में वैक्सीन लगाने को लेकर छात्र छात्राओं में उत्साह देखा गया है।