बोहरा समाज ने मनाई ईद देश दुनिया के लिए कि अमन चैन की दुआ

0
67
बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दाउदी बोहरा समाज द्वारा ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया सुबह शहर की मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। बोरा समाज में रविवार को रमजान माह की समाप्ति के बाद ईद उल फितर का त्यौहार मनाया वहीं मुस्लिम समाज चांद देखने पर कल मान सकते हैं ईद अंजुमन जमात पीआरओ कमेटी के कोडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि शहर की 16 मस्जिदों में ईद के खुतबे के बाद विशेष नमाज अदा की गई जिसमें आमिल शेख हैदर भाई साहब जमाली ने नजमपुरा स्थित नजमी मस्जिद एवम सहायक आमिल शेख यूसुफ भाई जमाली ने ताहेरी मस्जिद में समाज जनो को ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। ईद की विशेष नमाज के बाद तमाम आलम के लोगो की खुशहाली ओर तरक्की की दुआएं की जिसमे विशेष तौर पर देश में अमन सकून, तरक्की और खुशहाली की दुआ की गई ईद उल फितर के मौके पर दाउदी बोहरा समाज द्वारा एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। ईद के इस खास अवसर पर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला ईद की नमाज के बाद शहर आमिल साहब को ईद की मुबारकबाद देने पूर्व विधायक ठा. सुरेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अजयसिंह रघुवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक, कांग्रेस नेता इंद्रसेन दशमुख हर्षित सिंह ठाकुर पार्षद नौमान भाई, अरुण जोशी,निखिल खण्डेलवाल, श्याम बन्नतवाला ,आदि ने जकवि हवेली पहुच कर ईद की मुबारकबाद दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here