बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) देश में बढ़ती बेरोजगारी और नशा खोरी को लेकर संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार से देश में बढ़ती बेरोजगारी और बेरोजगारी से परेशान युवकों में बढ़ती नशा खोरी पर सवाल खड़े किए थे लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी सरकार संसद में राहुल गांधी के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई है इसी के चलते राहुल गांधी की आवाज से आवाज मिलाते प्रदेश युवक कांग्रेस ने एक अभियान चलाकर प्रदेश भर में युवक कांग्रेस की ओर से जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पूछा गया है कि राहुल गांधी के सवाल का जवाब सरकार क्यों नहीं दे रही है इसी कड़ी में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष उबेदउल्ला की ओर से युवक कांग्रेस के साथियों और जिला कांग्रेस के वरिष्ठ जनों को साथ लेकर एसडीएम बुरहानपुर को ज्ञापन सोंप कर पूछा गया कि सरकार बेरोजगारी और नशा खोरी पर क्यों खामोश है इस अवसर पर युवक कांग्रेस के साथियों के साथ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय सिंह रघुवंशी नगर निगम की पूर्व अध्यक्ष गौरी शर्मा वर्तमान अध्यक्ष अनीता यादव इकराम उल्लाह अंसारी गब्बू सेठ पार्षद फहीम हाशमी सहित कांग्रेस और युवक कांग्रेस के वरिष्ठ और कनिष्ठ सभी साथी उपस्थित थे युवक कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई है कि सरकार राहुल गांधी के सवाल का जवाब दे ।