बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के गली मोहल्ले और चौराहे पर पुलिस की तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो शहर की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं पुलिस का दावा है कि उसकी नजर से कोई नहीं बच सकता लेकिन पुलिस का दावा यहां खोखला दिखाई दे रहा है जबकि शहर से अचानक सड़कों गली मोहल्ले में आवारा घूमने वाले कुम्हारों के पालतू 25 से अधिक गधे शहर से गायब हो गए जिनकी चोरी और गायब होने की शिकायत सिटी कोतवाली शिकारपुरा थाने में दर्ज करने में कुम्हार के पसीने छूट रहे है एक सप्ताह बीतने पर भी जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो मंगलवार को यह मामला जनसुनवाई के माध्यम से सीएम मोहन यादव तक पहुंच गया लेकिन फिर भी गधा पालक कुम्हारो के हाथ खाली है दरअसल कोई एक सप्ताह पहले शहर से 25-30 गधे अचानक गायब हो गए हैं जिस को लेकर गधा पालक परेशान है उनके द्वारा संबंधित थानों में इसकी सूचना भी दी पर पुलिस उन्हें सीसीटीवी कैमरे में भी नहीं ढूंढ पाई यह मामला पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है वहीं पालतू गधों के गुम हो जाने से कुम्हार का काम काज प्रभावित हो रहा है बाजार में एक गधे की कीमत 30 से 40 हजार आंकी जा रही है इस प्रकार यह 25 गधे 10 लाख के करीब है शहर से यह गधे कहां गुम हो गए यह गधा पालको और पुलिस के लिए पूरा मामला एक पहेली बना हुआ है क्योंकि यह कोई भेड़ बकरी नहीं के असामाजिक खुराफाती तत्व मौज-मस्ती कर पार्टी उड़ाते फिर आखिर यह गधे कहां गए पुलिस इन्हें कहां ढूंढेंगी कुछ साफ नहीं है।