आपसी विवाद मामले में
महिलाओं ने घेरा थाना न्याय की लगाई गोहार

0
73

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शुक्रवार रात्री 9 बजे के लगभग दो शराबी युवकों का आपसी विवाद हुआ जिस में देर रात दोनों पक्षो के लोग आमने सामने आकर एक दूसरे पर जमकर पत्थर बाजी की तथा धारदार हत्यार भी निकले पुलिस की सतकर्ता के चलते मामले पर तुरंत काबू पाकर दोनों पक्षों को अलग कर इस मामले में शिकारपुरा पुलिस ने बलबे की धाराओं 147.148 व अन्य धाराओं में अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दोनों पक्षो के 70 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी पहचान कर गिरफतारी आरंभ करने पर समुदाय विशेष की कुच्छ महिलाऐं रविवार को शिकारपुरा थाना पहुंच गिफतार किए गए युवको को छोडने की मांग करने लगी जिस पर थाना प्रभारी विक्रम बामनीया ने सैयम से महिलाओं को समझाईश देकर रवाना किया। वहीं थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी में बताया कि शुक्रवार की देर रात हुए विवाद में दोनों समुदाय के पक्ष के लोगों पर बलवे की धाराओं में मुकदमा कायम हुआ पुलिस इस मामले में जांच कर दोषी लोगों को गिरफतार कर रही है। जिस से एक पक्ष को लग रहा है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है जब कि पुलिस इस घटने से जुडे दोनों समुदसय के दोषीयों पर कार्यवाही बराबर निषपक्ष रूप से की जाना है चूंकी घटना देर रात्री और दोनों पक्षों के अधिक लोगों के इस में शामिल होने तथा 70 से अधिक अज्ञात आरोपीयों पर मामला दर्ज हुआ है जांच में समय लगेगा पुलिस इस में जो भी कार्यवाही करेगी वह निषपक्ष होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here