महा वैक्सीनेशन कैंप के शुभारंभ पर बोले
यह गुलदस्ता किसी और महनत से नही बन सकता—-शाही ईमाम

0
126

बुरहानपुर (अकील आज़ाद) कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में शहर के शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम सैयद इकराम उल्ला बुखारी की पहल पर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान कैंप के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए शाही इमाम सैयद इकराम उल्ला बुखारी ने इस स्टेज को सर्वधर्म के फूलों का गुलदस्ता करार देते हुए कहा कि इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मो के धर्म गुरूओं को बुलाकर उनके हाथो इस वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ कराया है जिस के सफल होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। यहां जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 18 आयु वर्ष से अधिक साढे पांच लाख से अधिक लोग है जिन में से अभी तक चार लाख लोग वैक्सीन लगा चुके है शेष लगभग दो लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जाना शेष है जिस के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है तब ही हम इस महामारी से लडने में सफल होंगे। तीन दिवसीय 11.12.13 सितंबर महावैक्सीनेशन अभियान शनवारा, शौकत मैदान एंव पुरानी सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित किया जा रहा है जहां महिलाओं के लिए पिंक बूथ की विशेष व्यवस्था की गई है। इस तीन दिवसीय कैंप का शुभारंभ शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम सैयद इकराम उल्ला बुखारी, श्रीकृष्ण मुखिया जी, फादर सुरेश कुमार एंव ज्ञानी जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तीन दिवसीय महावैक्सीनेशन अभियान की जानकारी में टीकाकारण अधिकारी वाय.बी. शास्त्री ने इस प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस वैक्सीनेशन कैंप में प्रतिदिन दस हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य र्निधारित किया गया है 30 हजार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रतिदिन यह कैंप प्रात: 9 बजे से रात्री 12 बजे तक संचालित होगे यहां व्यक्ति अपनी सुविधानुसार पहुंच कर मौके पर पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here