प्रसूता की मौत को लेकर जिला अस्पताल और कलेक्ट्रेट में हंगामा लापरवाही और पैसे मांगने के लगे आरोप

0
113

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद महिला को परिजनों को बिना बताए खंडवा रेफर किया गया जहां महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में पहुंचकर हंगामा कर दिया इसके बाद परिजन शव को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में रखकर भी भारी हंगामा करते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही करने पैसे मांगने के आरोप लगाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की दर असल ग्राम जैनाबाद से गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसके बाद जिला अस्पताल में महिला की नॉर्मल डिलीवरी हो गई और रात में महिला की तबियत अचानक बिगड़ने लगी डॉक्टरों ने परिजनों को इंदौर अथवा खंडवा जाने की सलाह दी तथा इसके साथ ही परिजनों से पैसे की मांग भी की गई जिसके बाद परिजन गरीब होने के चलते पैसे नहीं दे पाए तब डॉक्टरों ने महिला को खंडवा रेफर कर दिया खंडवा पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों ने बुरहानपुर के जिला अस्पताल पहुंचकर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत किया उसके बाद परिजन शव लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पहुंचे यहां पहुंच कर भी परिजनों ने जोरदार हंगामा करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही करने पैसा मांगने के आरोप लगाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की इस पर अपर कलेक्टर सुरेंद्र सिंह सोलंकी की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ अब इस पूरे मामले पर देखना यह होगा कि अस्पताल में हो रही लापरवाही को देखते हुए प्रबंधन लापरवाह डॉक्टरों पर कुछ कार्रवाई कर पाता है या नहीं जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आते हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here