फुट पैट्रोलिंग के चंद्र घंटो के बाद ही सामने आया आपत्तिजनक पोस्ट का मामला

0
133

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) तीज त्योहारों के इस मौसम में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन अंथक प्रयासों में लगा है, जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सरकारी वाहनों से नीचे उतर फुट पैट्रोलिंग के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर लोगों से मेल मुलाकात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रहा कर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट डालने देखने और शेयर करने को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं बावजूद इसके वरिष्ठ अधिकारियों की फुट पैट्रोलिंग के चंद घंटे के बाद ही बुरहानपुर में आपत्तिजनक पोस्ट का मामला सामने आने से शहर की फिजा बिगड़ गई देखते ही देखते समाज विशेष के लोगों ने सिटी कोतवाली पहुंच कर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई तब तक यह खबर जंगल की आग की तरह फैलते ही सैकड़ो लोगों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे मामले की नजाकत को देख जिला कलेक्टर हर्ष सिंह पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार सिटी कोतवाली पहुंच कर मामले को हैंडल कर आरोपी युवक को राउंडअप कर लिया। यहां मामला यह नहीं है कि पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की लेकिन जिला एवं पुलिस प्रशासन के अंथक प्रयासों के बाद भी इस प्रकार का मामला सामने आना जिला एवं पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल खड़े करता है। इन शरारती तत्वों को किस प्रकार और कहां से ऐसी हरकतें करने की ताकत मिल रही है वह कौन है जो शहर की फिजा को बिगाडऩा चाहता है प्रशासन के लिए यह जानना जरूरी है तब कहीं उसकी फुट पैट्रोलिंग के परिणाम सार्थक होंगे अन्यथा अधिकारी सरकारी गाडिय़ों को छोड़ पैदल पसीना बहाते रहेंगे और शरारती तत्व इसी प्रकार फिजा बिगाडऩे का काम करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here