बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 3 फरवरी से 9 फरवरी तक बुरहानपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा हेतु तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। अब तक लगभग ढाई लाख वर्ग फिट में कथा स्थल में पांडाल व्यवस्था की गई है। जिसमें प्रतिदिन शिव भक्तों की उपस्थिति अनुसार वृद्धि किए जाने की भी व्यवस्था की गई है। संपूर्ण कथा एवं मेला स्थल को लगभग 200 एकड़ भूमि पर बसाया गया है। कथा परिसर में प्रवेश हेतु 6 प्रवेश द्वार बनाए गए है। जो लोनी अर्थात् महाराष्ट्र के रावेर रोड, फोफनार-दर्यापुर अर्थात् अमरावती रोड एवं ईच्छापुर अर्थात् मुक्ताईनगर रोड से आने वाले श्रद्धालुओं को अलग-अलग मार्गांे से कथा स्थल एवं पार्किंग स्थल तक पहुंचने की पूर्व नियोजित तैयारियां भी प्रशासन सहित श्री शिव महापुराण कथा समिति द्वारा पूरी कर ली गई है।कथा परिसर को प्रकृति, पर्यावरण और जल संरक्षण से जोड़ा गया है। इस प्रकार जल और जीवन को जोड़कर कथा स्थल को सुसज्जित किया गया है श्री शिव महापुराण कथा समिति की संयोजक श्रीमती अर्चना चिटनिस, अध्यक्ष माधव बिहारी अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष किशोर पाटिल, बलराज नावानी,संतोष देवताले,
कमलेश शाह, एवं सुभाष चौहान व अन्य ने शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कथा स्थल पर पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा का आनंद लेकर बुरहानपुर के बाहर से आने वाले भक्तों की सेवा का लाभ लेवे।